Saturday, April 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में रोजाना दो घंटे कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायत सुनेंगे...

यूपी में रोजाना दो घंटे कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायत सुनेंगे अफसर


लखनऊ। यूपी के सीएम आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हैं। जनसुनवाई के दौरान लगातार लापरवाही की शिकायतों को देखते हुए। सीएम योगी ने शनिवार को सभी विभागीय अधिकारियों के लिए खास निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय में समय देकर आम लोगों की समस्याओं को सुनने से साथ उनका जल्द नपिटारा करने को कहा है।

दरअसल आम लोगों की बढ़ती समस्याओं के बीच अफसरों की ओर से की जा रही लापरवाही का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने शनिवार को सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, मंडलायुक्तों, आयुक्त और सचिव राजस्व परिषद, पुलिस महानिदेशक, विभागध्यक्षों और सभी जिलाधिकारियों को अपने कार्यालय में रोजाना दो घंटे (सुबह 10 बजे से 12 बजे तक) बैठकर जन समस्याएं सुनने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह से फील्ड पर तैनात रहने वाले अधिकारी भी आम लोगों की समस्याएं सुनने और उनका नपिटारा करने के लिए दिए गए समय पर अपने-अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

अधिकारियों के कार्यालय की होगी समीक्षा..

सीएम योगी ने जारी हुए निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुनवाई के लिए अधिकारियों की कार्यालय में बैठने की स्थिति को लेकर वरिष्ठ स्तर पर समीक्षा कराई जाएगी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश का कड़ाई से पालन कराने को लेकर सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments