मथुरा। मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-2 से अरपीएफ और जीआरपी पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बैग, कई मोबाइल और हजारों की नकदी बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद मुस्तफा के निर्देश पर जक्शन और स्टेशनों पर रेलवे पुलिस द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के चलते मथुरा जंक्शन पर भी आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 2 से अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए चोरों में कमलेश पुत्र राम अवतार निवासी थाना अटेर जिला भिंड मध्य प्रदेश, राकेश पुत्र किशनलाल निवासी लोहा मंडी थाना किला गेट जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच मोबाइल, तीन मोबाइल चार्जर ,एक बैग और 30000 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसान पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों चोरों ने जुर्म कबूल किया है और पूर्व में आपराधिक घटनाएं भी कबूल की है। दोनों शातिर चोरों को रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।