Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedब्लैक फंगस का नया रुप: 9 मरीजों में दोबारा हुआ ब्लैक फंगस,...

ब्लैक फंगस का नया रुप: 9 मरीजों में दोबारा हुआ ब्लैक फंगस, दूसरी बार कोई लक्षण नहीं


आगरा। आगरा में ब्लैक फंगस से ठीक हुए मरीजों में दोबारा फंगस होने की शिकायत सामने आने लगी हैंं। ऐसे 9 मरीजों में पुष्टि हो चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि इन मरीजों में फंगस होने का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है, लेकिन दूरबीन जांच और एमआरआई में फंगस पकड़ में आया है।


ब्लैक फंगस वार्ड के प्रभारी डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक वार्ड में 83 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से 41 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनको हर 15 दिन में जांच कराने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक नौ मरीजों में दूसरी बार ब्लैक फंगस मिला है।

दूसरी बार कोई लक्षण नहीं

खास बात यह है कि दूसरी बार मरीज को कोई लक्षण नहीं उभरते, कोई परेशानी भी नहीं हो रही। जब इनकी दूरबीन से नाक और सायनस को जांचने और एमआरआई से उनमें ब्लैक फंगस मिला। ऐसे मरीजों की उम्र 40 से अधिक रही और कोरोना संक्रमण के दौर में 10 से 15 दिन ऑक्सीजन पर रहे। लेकिन ऐसे मरीजों को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी, एंटी फंगल इलाज दिया गया।

दो मरीजों को दोबारा भर्ती कर ऑपरेशन करना पड़ा। वहीं फेफड़ों में ब्लैक फंगस की मरीज की हालत में मामूली सुधार हुआ है। अभी यह मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती हैं। आवास विकास कॉलोनी की 43 साल की मरीज दिल्ली एम्स से लौटकर एसएन में भर्ती हुई थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments