मथुरा। अयोध्या से तबादला होकर आए यूपी कैडर 2019 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर ने मथुरा के एसडीएम सदर के रूप में चार्ज संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद युवा आईएएस प्रशांत नागर ने कहा कि उन्हें प्रभु राम की नगरी की सेवा करन के बाद अब भगवान कृष्ण की नगरी की सेवा का करने का सौभागय प्राप्त हुआ है।
मथुरा के समीपवर्ती राज्य हरियाणा फरीदाबाद के निवासी एसडीएम सदर बने प्रशांत नागर का कहना है कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि गरीब, पिछड़े, दलित सभी अल्प आय वर्ग के लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण समय पर हो ताकि उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा क अनुरुप कार्य किए जाएंगे। खासकर जाति, आय, निवास प्रमाण पत्रों की जांच में सुगमता लाई जाएगी ताकि लोगों को आसानी से अपने प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके।
ज्ञात हो कि आईएएस प्रशांत नागर देशभर में सुर्खियोंं रहे हैं। उन्होंने दिल्ली निवासी डा. मनीषा भंडारी से 20 जून 21 को मात्र 101 रुपए के शगुन के साथ दहेज रहित विवाह करके देशभर को संदेश दिया था। उनकी इस पहल को लोगों ने जमकर सराहा।