Saturday, April 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सांपों में फैली रहस्यमयी फंगल बीमारी, संक्रमण से 'ममी' की तरह बन...

सांपों में फैली रहस्यमयी फंगल बीमारी, संक्रमण से ‘ममी’ की तरह बन रहा शरीर, लुप्त होने का खतरा


वॉशिंगटन। अमेरिका में सांपों के ऊपर बेहद गंभीर संकट मंडरा रहा है। सांप एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है। अमेरिका के पूर्वी हिस्से में सांप दुर्लभ त्वचा रोग से संक्रमित हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी की वजह से सांप की आंखों के ऊपर धुंधली परत बन रही है और उनके सिर के हिस्से का चमड़ा बुरी तरह से सूख कर पपड़ी की तरफ बन जा रहा है, जिसकी वजह से सांपों की मौत हो रही है।

रहस्यमयी बीमारी से मर रहे सांप

डॉक्टरों ने कहा है कि जिस दुर्लभ बीमारी की चपेट में आकर सांप मर रहे हैं, वो एक तरह का स्नेक फंगल रोग है, जिसे एसएफडी के रूप में जाना जाता है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के वैज्ञानिकों ने कहा कि ये बेहद दुर्लभ और रहस्यमयी बीमारी है, जो सिर्फ सांपों में ही होता है। 2008 में पहली बार सांपों में होने वाली इस बीमारी का पता चला था, लेकिन एक बार फिर से पूर्वी अमेरिका के सांप भयानक स्तर पर इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जा रही है। अमेरिका की एक एजेंसी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ‘भारी संख्या में सांप इस दुर्लभ बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं’।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments