Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 23 जुलाई 2021, शुक्रवार

आज का पञ्चांग: 23 जुलाई 2021, शुक्रवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शुक्रवार को आषाढ़ सुदी चतुर्दशी 10:45 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री सत्यनारायण व्रत (पंचांग भेद से कल शनिवार को भी ), कोकिला पूर्णिमा , पूर्णिमा व्रत , प्रदोषव्यापिनी पूर्णिमा में कोकिला रुपिणी शिव का पूजन , सर्वदोषनाशक रवि योग 14:26 तक , विघ्नकारक भद्रा 10:44 से 21:26 तक , शक श्रावण प्रारम्भ , चातुर्मास प्रारम्भ ( संन्यासी ) , चौमासी चौदस (जैन ) , लोकमान्य श्री बालगंगाधर तिलक का जन्म दिवस , अमर शहीद पं. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म दिवस , कैप्टन लक्ष्मी सहगल जी की पुण्यतिथि व राष्ट्रीय प्रसारण दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- आषाढ़
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्दशी-10:45 तक
  • पश्चात- पूर्णिमा
  • नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा-14:26 तक
  • पश्चात- उत्तराषाढ़ा
  • करण- वणिज-10:45 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- वैधृति-09:22 तक
  • पश्चात- विश्कुम्भ
  • सूर्योदय- 05:37
  • सूर्यास्त- 19:17
  • चन्द्रोदय- 18:59
  • चन्द्रराशि- धनु-19:58 तक
  • पश्चात- मकर
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 12:00 से 12:54
  • राहुकाल- 10:44 से 12:27
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल शनिवार को आषाढ़ सुदी पूर्णिमा 08:08 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , श्री सत्यनारायण व्रत , स्नान – दानादि की आषाढ़ी पूर्णिमा , गुरु पूर्णिमा , व्यास पूजा , मन्वादि , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 12:40 से सूर्योदय तक , बौद्धायन श्रावणी उपाकर्म , कर्णघण्टा (कर्णखल) तीर्थ स्नान , गोपद्म व्रतारम्भ , सारनाथ में बौद्ध भिक्षुओं का धर्मचक्र परिवर्तन दिवस , बौद्ध भिक्षुओं का वर्षों वास ग्रहण , आषाढ़ मासीय स्नान – व्रत – यम – नियमादि समाप्त , वक्री शनि श्रवण 2 में 20:58 पर , मेला ज्वालामुखी ( काश्मीर )। देशभक्ति फिल्मों के सरताज श्री मनोज कुमार जी का जन्म दिवस व आयकर दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments