Monday, April 21, 2025
Homeजुर्ममथुरा - दो बाइकों की भिड़ंत में गई महिला की जान, तीन...

मथुरा – दो बाइकों की भिड़ंत में गई महिला की जान, तीन लोग घायल


रिपोर्ट – राजेश सोलंकी
थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत छटीकरा गोवर्धन मार्ग स्थित राल के समीप आमने सामने की दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे को देख राहगीरों की भीड़ इकट्टी हो गई और पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को मथुरा के जिला अस्पताल लाया गया लेकिन घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल वीरपाल पुत्र अमर सिंह निवासी अऊ थाना डीग जिला भरतपुर ने बताया कि वह अपनी मामी को लेकर अपने गांव से मोटरसाइकिल के द्वारा मथुरा आ रहे थे कि तभी गांव राल के समीप मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई जिसमें घायल महिला भगवान देवी की मौत हो गई।
वही मृतक के देवर शीशपाल ने बताया कि उनकी भाभी अपने भांजे के साथ आ रही थी कि तभी दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें भगवान देवी की मौत हो गई। इस हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल सवार भोला निवासी डीग भी गंभीर रूप से घायल हो गए फिलहाल भोला और वीरपाल की हालत गंभीर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments