टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। देश की वेलिफ्टर मीराबाई चानू ने पहला मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। चानू ने भारत के लिए ‘सिल्वर’ मेडल जीता है। इसी के साथ वह वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं।
चानू ने 49 किलो ग्राम वर्ग में 202 के कुल वजन के साथ सिल्वर मेडल जीत लिया है। चीन की हो जिहुई ने गोल्ड मेडल जीता, जिन्होंने स्नैच में 94 और क्लीन एंड जर्क में 116 में का वजन उठाया। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी के नाम ओलंपिक मेडल है। उन्होंने 2000 सिडनी ओलंपिक में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था, जब भारोत्तोलन एरीना पहली बार महिलाओं के लिए खोला गया था।