नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिलाओं ने दम दिखाया है। सबसे पहले बैडमिंटन प्लेयर ढश् सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज की। 29 मिनट में ही इजरायल की के.पोलिकारपोवा को शिकस्त दी। वहीं अब भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने भी पहली जीत दर्ज की है।
इस जीत के तुरंत बाद भारत की स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने भी महिला फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के शुरुआती दौर में डोमिनिकन गणराज्य के मिगुएल हर्नांडेज़ गार्सिया को हराया। इस जीत के साथ मैरीकॉम अंतिम 16 में प्रवेश कर गई हैं।
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला एकल के दूसरे दौर में शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कड़े मुकाबले में पेसोत्स्का को हरा दिया है। मनिका बत्रा पेसोत्स्का को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हराकर महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में प्रवेश कर गई हैं।
शनिवार को वेटलिफ्टिर मीराबाई चानू ने भारत को पहला मेडल दिलाया। सिल्वर जीतने वाली मीराबाई को 1 करोड़ का इनाम देने का ऐलान मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने की है।