मथुरा। अग्रवाल समाज में पड़ी फूट और पदाधिकारियों की हठधार्मिता के चलते मथुरा के जानेमाने शिक्षण संस्थान एक-एककर विवादों के घेरे में आ रहे हैं। परिणाम स्वरुप पदाधिकारियों के बीच चल रहे विवादों की शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव न पड़े इसके लिए मथुरा में अग्रवालल समाज के एक और शिक्षण संस्थान पर शिक्षा निदेशालय द्वारा कंट्रोलर नियुक्त किया गया है। इससे पहले विवाद के चलते मथुरा का चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज में पहले ही कंट्रोलर नियुक्त हो चुका है।
अग्रवाल समाज के शिक्षण संस्थानों में से एक और शिक्षण संस्थान प्रेम देवी गल्र्स इंटर कॉलेज पर भी संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा ने कंट्रोलर नियुक्त करने की संस्तुति कर दी है। निदेशालय ने यह फैसला यह नियुक्ति विद्यालय में मान्य प्रबंध समिति न होने के कारण एवं प्रबंध समिति में चलते लिया है। प्रेम देवी गल्र्स इंटर कॉलेज के अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के बीच पनपे विवाद के कारण संस्थान में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों के वेतन भुगतान सेवा संबंधी अभिलेखों, अवशेष वेतन एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण में कठिनाइयों के उत्पन्न होने पर शिक्षण संस्थान के सफल संचालन हेतु उत्तर प्रदेश वेतन वितरण अधिनियम 1971 के अंतर्गत की गई है जिसके तहत राजकीय हाईस्कूल लोहवन की प्रधानाचार्य कविता सक्सैना को प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल द्वारा 20 जुलाई 2021 को संबंधित अधिकारियों को आदेश किया गया है।