Friday, October 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में 19 आईएएस के तबादले-अलीगढ़ शराब कांड के जिम्मेदार डीएम चंद्र...

यूपी में 19 आईएएस के तबादले-अलीगढ़ शराब कांड के जिम्मेदार डीएम चंद्र भूषण मुजफ्फरनगर भेजे गए, देखें लिस्ट


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सीएम गृह जनपद गोरखपुर समेत तीन जिलों में नए डीएम की तैनाती की गई है। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण और कानपुर विकास प्राधिकरण में खाली चल रहे वीसी के पदों पर भी पोस्टिंग की गई है। पहले 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट आई थी। बाद में तीन और अफसरों के ट्रांसफर की जानकारी दी गई।

योगी सरकार ने तीन आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया है। वेटिंग में चल रहे आईएएस रिग्जियान सैंफिल को अपर स्थानिक आयुक्त बनाया गया है। वहीं, अलीगढ़ शराब कांड में 100 मौतों के जिम्मेदार डीएम चंद्र भूषण सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें डीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है। अक्षय त्रिपाठी को एलडीए का वीसी बनाया गया है। विजय किरण को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

  • आईएएस अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज लिया गया है।
  • अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त कानपुर को लखनऊ एलडीए का वीसी बनाया गया है।
  • विजय किरण आनंद को डीएम गोरखपुर बनाया गया है।
  • लखीमपुर के सीडीओ अरविंद सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
  • वाराणसी के सीडीओ मधुसूदन नागराज हुगली को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
  • गौरंग राठी नगर आयुक्त वाराणसी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी व नगर आयुक्त बनाया गया है।
  • सेल्वा कुमारी जे. डीएम मुजफ्फरनगर को डीएम अलीगढ़ बनाया गया है।
  • चंद्र भूषण सिंह ऊट अलीगढ़ को डीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है।
  • शिवशरंप्पा जीएन सीडीओ देवरिया को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है।
  • प्रेम रंजन सिंह वीसी सहारनपुर को वीसी गोरखपुर बनाया गया है।
  • सहारनपुर के मंडलायुक्त अदुसुमिल्ली वी राजामौली हटाये गये है।
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे आईएएस डॉ लोकेश एम कमिश्नर सहारनपुर बनाए गए है।
  • कअर अदुसुमिल्ली वी राजामौली को आयुक्त खाद्य रसद बनाया गया है।
  • मनीष चौहान को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।
  • अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण वीसी बनाया गया है।
  • आशीष कुमार को वीसी गोरखपुर से वीसी सहारनपुर का चार्ज दिया गया है।
  • आईएएस अनामिका सिंह को सचिव बेसिक शिक्षा के साथ डीजी बेसिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • आईएएस प्रणय सिंह को नगर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है।
  • आईएएस अभिषेक गोयल को सीडीओ वाराणसी बनाया गया है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments