Friday, October 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा के मंदिरों के आसपास बाल भिक्षावृत्ति को लेकर आयोग गंभीर, जल्द...

मथुरा के मंदिरों के आसपास बाल भिक्षावृत्ति को लेकर आयोग गंभीर, जल्द चलेगा अभियान, होगी सख्त कार्यवाही

मथुरा। मथुरा सहित उत्तरप्रदेश में बाल भिक्षा वृत्ति और बाल श्रम के विरोध में जल्द ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। बाल भिक्षा को बढ़वा देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बच्चों को राजकीय बाल गृह भेजा जाएगा। जहां उनकी उचित देखभाल और शिक्षा मिल सके।


यह बात उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता ने कही। नियो न्यूज से विशेष वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बाल भिक्षा वृति और बाल श्रम के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा। मथुरा में बाल भिक्षावृति और बाल श्रम के खिलाफ कार्यसमिति तैयार की जा रही है। बड़े स्तर पर बाल भिक्षावृति और बाल श्रम को रोका जाएग। इसे लेकर मथुरा सहित अन्य जनपदों में भी जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।


उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. विशेष गुप्ता ने मंगलवार को मथुरा के मंदिरों के संचालक एवं प्रबंधकों और समाज सेवी संगठनों के साथ बैठक की। जिसमें मंदिरों के समीप बाल भिक्षा वृत्ति करने वाले बच्चों को लेकर सुझाव लिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments