मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय कैंप 27 एवं 28 जुलाई को बीएसए कॉलेज में लगाया जाएगा। इस योजना को लेकर नगर आयुक्त ने बीएसए कॉलेज में बैठक की, जिसमें बैकों को लक्ष्य आवंटित किए गए। ऋण वितरित की प्रक्रिया को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि द्वि-दिवसीय कैंप के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजानान्र्तगत प्रथम व द्वितीय ऋण हेतु नवीन आवेदन, ऑनलाइन आवेदनों की स्वीकृति एवं स्वीकृत आवेदनों को वितरित कराये जाने में भी डिजीटल 2-0 के अन्र्तगत सभी वैंडर्स को डिजीटल लेन देन हेतु प्रशिक्षण एवं समस्त वैंडर्स को कोविड टीकाकरण कराया जायेगा।
सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग के तहत चयनित 14 नगर निगमों में भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वैंडर्स एवं उनकी परिवारों की प्रोफाइलिंग एवं अन्य केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर उक्त कैंपों के दौरान लाभान्वित कराया जायेगा।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस.के. गौतम, रमेश कौशिक-परियोजना अधिकारी डूडा एवं बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।