Sunday, April 20, 2025
HomeUncategorizedवैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी मुंबई की एक डॉक्टर तीसरी बार...

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी मुंबई की एक डॉक्टर तीसरी बार हुई कोरोना संक्रमित

मुंबई में कोरोना वायरस से संबंधित एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर तीसरी बार कोरोना संक्रमित पाई गई है। चिंता की बात ये है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी वह कोरोना संक्रमित हो गई। मुलुंड इलाके की रहने वाली डॉक्टर सृष्टि हलारी पिछले साल जून 2020 से लेकर अब तक तीसरी बार संक्रमित हुई हैं। वह इस साल दोनों वैक्सीन भी ले चुकी हैं। डॉक्टर का पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया जबकि उन्होंने भी वैक्सीन ले ली है।

डॉ. सृष्टि हलारी के तीन बार कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद अब उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इकट्ठा किया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, तीसरी बार संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें कोरोना के वेरिएंट से लेकर इम्यूनिटी लेवल या गलत जांच रिपोर्ट भी बड़ी वजह हो सकती है। हेल्थ एक्सपट्र्स के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद कई लोगों में कोरोना संक्रमण देखा गया है। लेकिन ऐसे मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं।

मई में हुआ दूसरा संक्रमण जुलाई में फिर एक्टिव हो गया

डॉ. सृष्टि हलारी ने बताया, “पहली बार जब मैं कोरोना संक्रमित हुई तो इसलिए क्योंकि एक सहकर्मी संक्रमित पाया गया था। फिर मैंने अपनी पोस्टिंग पूरी की और पीजी एडमिशन एग्जाम से पहले ब्रेक लेने का फैसला किया और घर पर ही रही। जुलाई में मेरा पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था।” वहीं, सृष्टि का इलाज कर रहे डॉ. मेहुल ठक्कर ने बताया, “ऐसा संभव है कि मई में हुआ दूसरा संक्रमण जुलाई में फिर से एक्टिवेट हो गया हो. या फिर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई हो।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments