Friday, October 4, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़देश के विभिन्न राज्यों में नो अगस्त को व्यापारी दिवस पर होंगे...

देश के विभिन्न राज्यों में नो अगस्त को व्यापारी दिवस पर होंगे सम्मान समारोह

  • 22 राज्यों के पदाधिकारियों ने वर्चुअल बैठक में लिए कई अहम फैसले
  • देश के 10 करोड़ व्यापारियों को एकजुट करने के होंगे प्रयास

मथुरा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नो अगस्त को देश के विभिन्न राज्यों में व्यापारी दिवस एवं सम्मान समारोह मनाया जाएगा। इसमें भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक राज्य, जिला और नगर स्तर पर व्यापारियों के सम्मान और स्वाभिमानां की रक्षा के लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाइयों का गठन किया जाएगा। यह फैसला विगत दिनों संगठन द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल बैठक में किए गए। इस बेैठक में देश के 22 प्रदेशों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की।


भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को देश के विभिन्न प्रदेशों में व्यापारी दिवस और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें एक विशिष्ट प्रतिभा एवं उद्योग व्यापार में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले तथा व्यापारिक संगठनों में कार्य करके संगठन को व्यापक आधार देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम कोविड के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।

देश के सभी भामाशाह, व्यापारी एवं उद्यमी बंधुओं से आग्रह किया है कि 10 करोड़ से अधिक छोटे बड़े व्यापारी ,कारोबारी, उद्यमी, छोटे दुकानदार को एक सूत्र में पिरो कर शक्ति के रूप में खड़ा करने के लिए इस महा अभियान में सहयोगी बने अपनी शक्ति और सामथ्र्य का प्रयोग करें।

बैठक में ध्रुव अग्रवाल नोएडा, जगदीश बेरीवाल नई दिल्ली, अरुण अग्रवाल जयपुर, राजकुमार मित्तल आसनसोल पश्चिम बंगाल, विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता, राजीव कुमार जैन हरियाणा, कुंज बिहारी सिंघानिया कोलकाता, संजय बंसल जम्मू कश्मीर, प्यारेलाल सेठ पंजाब, राज किशोर अग्रवाल मध्य प्रदेश, अरुण अग्रवाल बुंदेलखंड, योगेश कुमार अग्रवाल छत्तीसगढ़, विजय कुमार खण्डेलवाल उड़ीसा, किशोर टांक एवं अरुण अग्रवाल राजस्थान, श्री सुमित कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश, गौरीशंकर गोयल सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल, सांवरमल अग्रवाल तिनसुकिया असम आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ महामंत्री गोपाल मोर हैदराबाद तेलंगाना ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments