नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज शुक्रवार (30 जुलाई) दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे भी बहुत जल्द जारी किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर गुरुवार को ‘रोल नंबर फाइंडर’ फील्ड को पहले ही एक्टिव कर दिया था।ताकी 10वीं और 12वीं के छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट बिना किसी देरी के आसानी से जल्दी देख सकें। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की रिजल्ट देखने के लिए cbseresults.nic.in या cbse.gov.in जा सकते हैं।
यहां क्लिक करें
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इन दोनों वेबसाइटों के अलावा रिजल्ट digilocker.gov पर भी देखा जा सकता है।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कैसे देखें?
1: सबसे पहले वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।
2: ‘सीबीएसई 10’ या ‘सीबीएसई 12’ रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉग-इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करें।
4. सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीम पर होगा। डाउनलोड करें या प्रिंट आउट लें।
कॉल, मैसेज से भी चेक कर सकते हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं और 10वीं के रिजल्ट आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के बाद इन नंबरों को 24300699 (दिल्ली में स्थानीय ग्राहक), 011 – 24300699 (भारत के अन्य हिस्से के लिए) डायल करें। दिए गए निर्देश के मुताबिक अपना रोल नंबर और जन्म तिथि बताएं। छात्र परिणाम एसएमएस के माध्यम से देख सकते हैं Spaceस्पेस इसे 7738299899 पर भेजें।