लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज शनिवार को एक साथ 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। आज दोपहर साढ़े तीन बजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोनों कक्षाओं का रिजल्टट अपलोड होगा। इस साल 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आएगा।
गौरतलब है कि इस साल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है। यूपी बोर्ड के शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय द्वारा जारी निर्देश में बताया कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देश सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
- -जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालात सामान्य होने पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी। पिछले साल 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र पास हुए थे।