लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी या यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। यूपी बोर्ड द्वारा पहले इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
इस साल बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इस साल कुल 26,09,501 विद्यार्थियों में से 25,54,813 विद्यार्थी बारहवीं कक्षा में पास हुए हैं। इस साल बारहवीं कक्षा में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देश सकते हैं।
कक्षा 12वीं के कुल 26,09,501 छात्रों में से 25,54,813 छात्रों ने यूपी बोर्ड 2021 की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस वर्ष हाई स्कूल स्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 फीसदी रहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।