मथुरा। मंडी समिति क्षेत्र में रेहड़ी ठेले लगाने वाले लोग नगर निगम कार्यालय में महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से मिले। नगर निगम की कार्रवाई के चलते र्दर्जनों परिवार बेरोजगारी से जूझने और आर्थिक समस्या से जूझ रहे लोगों ने समस्याएं रखी हैं। बीते दिनों नगर निगम ने मंडी समिति क्षेत्र में मार्गाे पर से रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया था।
शनिवार सुबह मंडी समिति क्षेत्र के दर्जनों लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से मिले। उन्होंने विगत दिनों नगर निगम की टीम द्वारा सड़क किनारे रेहड़ी, खौमचों को हटा दिया और तोड़फोड कर दी, सामान फेंक दिया। इससे दर्जनों लोग बेरोजगार हो गए।
उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। लोगों ने मेयर से मांग की है कि दर्जनों परिवारों के जीवन यापन के लिए उन्हें सड़क किनारे फिर से रेहड़ी, खोमचे ठेली लगाने दी जाए। ताकि फिर से वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।