दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी ने जहां लाखों लोगों को प्रभावित किया है, वही लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक इस महामारी का इलाज ढूंढ रहे हैं। लेकिन क्या क्यूबा के किसी व्यक्ति ने इस बीमारी का इलाज ढूंढ लिया है?
क्यूबा के हवाना प्रांत में रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि उसने महामारी से बचने के लिए इलाज करा लिया है। शख्स का कहना है कि अगर आप कोरोना से बचना चाहते हैं तो हर हफ्ते आधा बोतल रम पिएं। इस उपाय को अपनाने के बाद कोरोना महामारी आपके साथ नहीं भटकेगी। वह व्यक्ति कहता है कि यह विधि उसे एक आत्मा ने बताई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्यूबा में यह उपाय काफी लोकप्रिय हो गया है और कई लोग इसे कोरोना (कोविड-19) से बचाव के लिए अपना रहे हैं।
इस शख्स का नाम जॉर्ज गोलियथ है। यह स्वयंभू डॉक्टर पिछले तीस सालों से लोगों का बेहद अजीबोगरीब तरीके से इलाज कर रहा है। जॉर्ज लोगों पर काम करने के लिए हथौड़ों और चाकुओं का इस्तेमाल करता है। वह न तो रोगी को एनेस्थेटाइज करता है और न ही कोई एनेस्थेटिक देता है, सीधे तेज चाकू से सर्जरी करता है।
जॉर्ज का कहना है कि उनके पास सर्जरी के लिए 120 से 150 मरीज आते हैं। वह बहुत ही निडर तरीके से लोगों पर काम करता है। जॉर्ज का कहना है कि आज तक उनके पास से कोई भी मरीज बिना ठीक हुए नहीं लौटा है। जॉर्ज ने कहीं भी चिकित्सा का अध्ययन नहीं किया है। वह दिन भर नशे में रहता है और खूब धूम्रपान भी करता है।
हालांकि, क्यूबा का स्वास्थ्य विभाग जॉर्ज के इलाज की जांच कर रहा है, लेकिन जॉर्ज को विश्वास है कि उन्हें कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि वह कुछ भी अवैध नहीं कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्यूबा सरकार लोगों को मुफ्त इलाज देती है। देश में करीब 33 हजार प्राइमरी डॉक्टर हैं, जिसके मुताबिक हर 343 लोगों पर एक डॉक्टर है।