Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़युवा सोच दिवस: भारत शर्मा युवा सोच रत्न पुरुस्कार से सम्मानित

युवा सोच दिवस: भारत शर्मा युवा सोच रत्न पुरुस्कार से सम्मानित

मथुरा। युवा सोच आर्मी व युवा सोच भारत रिसर्च एसोसिएशन द्वारा एक अगस्त को युवा सोच दिवस के अवसर पर युवा सोच रत्न पुरस्कार का आयोजन कर किया जिसमें पूरे भारत वर्ष से 1200 हस्तियों का नामिनेशन किया गया था। जूरी मैंबर्स द्वारा दिए गए वोटों के आधार पर अट्ठाईस राज्यों के 101 अवार्डियों का चयन किया गया है। जिसमे मथुरा जनपद से एकमात्र युवा प्रतिभाशाली भारत शर्मा को युवा सोच रत्न 2021के लिए चयनित किया गया।

संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने बताया की कोविड १९ को देखते हुए कार्यक्रम वर्चुअल जूम पर दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक रखा गया जिसमें देश की जानी मानी हस्ती अतिथि के तौर पर उपस्थित हो रही है मुख्य अतिथि आईआरएस अमनप्रीत ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स, विशेष अतिथि- मेजर जनरल पीके सहगल विशेषज्ञ, होनली अतिथि- कर्नल अशोक तारा वीर चक्र, विशिष्ट अतिथि- डॉ तनवीर जॉइंट हेड एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, प्रोफेसर राजीव चौधरी डीन स्टूडेंट वेलफेयर पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, अतिथि डॉ तिलक तनवर ऑथर गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रदीप खैर टेड स्पीकर , मुख्य सहयोग कर्ता- डॉ गौरव शर्मा एजुकेशन सोसाइटी सोनीपत, हरियाणा योगेश कुमार सचिव ने कहा भारत युवाओं का देश है, किसी भी देश की रीढ़ उस देश का युवा होता है।

संंस्थापक रोहित कुमार ने बताया की मथुरा जनपद में प्रतिभाशाली युवा भारत शर्मा जनपद में विभिन्न सामाजिक एवम आध्यात्मिक कार्यों में विशेष रूप से संलग्न रहते है। राष्ट्र की समग्र जिम्मेदारी हमारे युवाओं के कंधों पर है। युवा सोच आर्मी व युवा सोच भारत रिसर्च एसोसिएशन सहयोगी संस्था जी सील एजुकेशनल सोसाइटी की मानवीय पहल के तहत नेकी की राह युवा सोच रत्न पुरस्कार 2021 – राष्ट्र के युवाओं के कौशल को मजबूत करने के लिए एक पहल की घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रही है।

भारत शर्मा

हमारे देश के युवाओं के लिए वस्तुतः एक नई पहचान और स्वयं के प्रेणादायक कार्यों को देश, समाज तक पहुँचा कर सम्मान प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है, जो समाज या राष्ट्र के कल्याण के लिए लगन से सेवा कर रहे है उनसे अनेक और भी प्रेरणा ले, और राष्ट्र की समृद्वि में भागीदार बने, इसमे स्वयंसेवक, स्कूल पास आउट /कॉलेज के छात्रों / पेशेवर युवाओं के लिए अपने मानवता वादी कार्यो और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वयं की एक पहचान का शानदार अवसर है दिया गया है।

इस अवसर पर संचालन अभिषेक राय, जॉइंट सेक्रेटरी साधना भारद्वाज, समन्वयक हिमांशु भारद्वाज, गरिमा संस्थापक , लावण्या सदस्य आदि उपस्थित रहेे । भारत शर्मा के युवा सोच रत्न पुरुस्कार मिलने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है। हर्ष व्यक्त करने वालो ने पंडित रामदेव भारद्वाज, इजी मनोज शर्मा, ब्रह्म कीर्ति दल के जुगेंद्र भारद्वाज, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, संजय पंडित, श्रीराम शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments