Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, प्रति सिलेंडर 73 रुपये की बढ़ोतरी की...

फिर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, प्रति सिलेंडर 73 रुपये की बढ़ोतरी की हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 73.5 रुपये प्रति सिलेंडर का बढ़ा दिया है। कंपनियों ने इस महीने सिर्फ कॉमर्शियल गैस की कीमतों में बढोतरी की है। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पुरानी दर पर ही मिलेंगे। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपये से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर गए हैं।

जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुआ था इजाफा

14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले महीने वाली चलेंगी। जुलाई महीने में तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी का एलान किया था। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 834.50 रुपये हैं, वहीं, मुंबई में 834.50 रुपये, कोलकाता में गैस सिलेंडर का भाव 861 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये प्रति सिलेंडर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments