Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़10वीं और 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र दर्ज कर सकते हैं...

10वीं और 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र दर्ज कर सकते हैं यूपी बोर्ड में शिकायत, बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट से पिछले दिनों आ चुका है। कोविड महामारी के चलते बगैर परीक्षा के आन्तरिक आंकलन के अनुसार आए रिजल्ट से जो भी विद्यार्थी असंतुष्ट हों वह अपनी शिकायत बोर्ड तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किए हैं। स्टूडेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

10वीं और 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए हेल्प डेस्क

रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र हेल्पलाइन नंबर व ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करा सकतें हैं। प्रयागराज समेत मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में सोमवार से हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है। जहां छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा रहेगी।

बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

बोर्ड की तरफ से क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई है। छात्रों को प्रार्थना पत्र में अपने नाम, अनुक्रमांक, कक्षा, जिले के नाम के साथ लिखकर देना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments