Thursday, October 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में चार सीएचसी समेत सात सरकारी अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड

मथुरा में चार सीएचसी समेत सात सरकारी अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड


मथुरा। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत क्वालिटी एनसुरेंस कार्यक्रम में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैमुहां, गोवर्धन, फरह एवं सोनई सहित तीन जिला चिकित्सालयों को वर्ष 2020-21 के लिए कायाकल्प अवार्ड मिला है। जिससे जनपद का गौरव बढ़ा है। मथुरा मे लगातार दूसरा मौका है जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अवार्ड मिल रहा है इसके पूर्व वर्ष 2020 के लिए ही तीनों राजकीय चिकित्सालयों को कायाकल्प अवार्ड मिला था।


जिला सलाहकार डा. अजीता जोशी ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत चिकित्सालय में गुणवत्तापरक सुविधाऐं पहुचाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यत: इन्फेक्शन कंट्रोल, बायो मेडिकल वेस्ट, स्वच्छता तथा रख रखाव जैसे इन्डीकेटरों का दो सदस्यों द्वारा मूल्यांकन एवं निरीक्षण किया जाता है तथा करीब 600 बिन्दुओं पर रिकार्ड, स्टाफ एवं मरीजों से प्रश्न पूछे जाते है। इस मूल्यांकन में 70 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाले को ही अवार्ड दिया जाता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द चौमुहां एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द गोवर्धन को लगातार दूसरी बार कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हो रहा है और वही एक उपलब्धि यह भी है कि सीएचसी चौमुहां ने समुचे उत्तरप्रदेश में कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत 14वॉ स्थान प्राप्त करते हुए मण्डल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही दूसरी ओर सीएचसी सोनई एवं सीएचसी फरह द्वारा यह पहला मौका है कि जब महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अवार्ड हासिल किया है पिछले कुछ बर्षों में जिले के लगभग सभी अस्पतालों में कायाकल्प के सात थ्री-मेटिक एरियास पर जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य इकाई का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया जाता है तथा गैप चिन्हित कर चिकित्सा अधीक्षको के नेतृत्व में असिस्मेंट की तैयारी की जाती है। इस अवार्ड को प्राप्त कर सी0एच0सी0 समस्त स्टाफ में खुशी की लहर दौड गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा डा0 रचना गुप्ता द्वारा कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने वाले समस्त चिकित्सा इकाईयों के चिकित्सा अधीक्षकों सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी गयी साथ ही अन्य अस्पतालों में भी कायाकल्प अवार्ड हेतु और बेहतर प्रयास करने के लिए निर्देष दिये गये है जिससे जनपद में अधिक से अधिक स्वास्थ्य ईकायां सुढृण हो सके।

जिला सलाहकार डा0 अजीता जोशी मथुरा ने पिछले दो बर्षों में लगातार क्वालिटी एष्योरेन्स कार्यक्रम के अन्तर्गत मथुरा में बेहतर परिणाम सामने आ रहें है। अभी तक जिला स्तरीय चिकित्सालयों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक कुल 13 कायाकल्प अवार्ड हासिल हो चुके है एवं नेशनल क्वालिटी एष्योरेन्स सर्टिफिकेशन (एन0क्यू0ए0एस) के तहत अभी तक एक जिला संयुक्त चिकित्सालय वृन्दावन नेशनल लेवल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राया स्टेट लेवल असिस्मेंट क्वालीफाई कर चुके है, जोकि अच्छी उपलब्धि है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments