Thursday, October 3, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़पुलिस वाहनों का संचालन करने के लिए मथुरा में हुआ 4 जिलों...

पुलिस वाहनों का संचालन करने के लिए मथुरा में हुआ 4 जिलों का ट्रायल


मथुरा। जनपदों में डायल 112 चार पहिया वाहन पर नियुक्त पीएसी पायलट को उनके पीएसी वाहिनियों लिए वापस किए जाने और उनके स्थान पर जनपदीय पुलिस के नागरिक पुलिस को यूपी 112 परियोजना में नियुक्त किए जाने के इच्छुक आरक्षी व मुख्य आरक्षी कर्मियों का ट्रायल मंगलवार को मथुरा-वृंदावन रोड स्थित एआरटीओ मथुरा के प्रांगण में लिया गया।


ट्रायल में मथुरा के अलावा आगरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी से आए आरक्षी व मुख्य आरक्षियों ने सहभागिता की। ट्रायल के बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ विभाग की आरआई नीतू शर्मा ने बताया कि पीआरवी वाहनों पर पायलट नियुक्त करने के लिए शासन के आदेश पर कमेटी नामित की गई है जिसमें एसपी देहात श्रीचंद, सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा लखन यादव, निरीक्षक प्रभारी यूपी 112 मैनपुरी उमेश चंद्र भट्ट, उप निरीक्षक परिवहन जिला मथुरा भारत भूषण व आर आई नीतू शर्मा को रखा गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रायल में 4 जिलों के आरक्षी भाग ले रहे हैं इसमें सफल होने वाले आरक्षियों को वाहनों का संचालन करने के लिए नियुक्त किया जाएगा। नामित टीम चयन प्रक्रिया संपादित करा कर सफल कर्मियों की सूची विभाग को उपलब्ध कराएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments