नई दिल्ली। दिल्ली में 9 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में राजनीति की एंट्री हो गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने मृतका के माता-पिता से अपनी गाड़ी में बैठकर बात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
मृतका के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा, “माता-पिता के आंसू सिर्फ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हकदार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं.”
आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचेंगे। इससे पहले मंगलवार को आप के विधायक राखी बिड़लान, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर और अन्य दलों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और धरने में शामिल हुए। वहीं इस मामले में पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी राधे श्याम समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ एससीएसटी एक्ट के साथ साथ पॉस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376, 302, 342, 201, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलवार को बच्ची के अवशेषों का पोस्टमार्टम कर दिया गया।
नई दिल्ली रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर जसपाल सिंह ने भी मंगलवार को बच्ची के माता पिता से बात की। धरने में शामिल लोगों को आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी। 60 दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। स्थानीय लोगों को लोकल थाने की पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए मामले की जांच जिले की डीआईयू को सौंप दी गई है। इसके जांच अधिकारी गजटेड अधिकारी होंगे।