Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतश्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में छात्रों को दी जायेगी फॉरेन लैंग्वेज व...

श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में छात्रों को दी जायेगी फॉरेन लैंग्वेज व माइक्रोसॉफ्ट अकादमी की अतिरिक्त शिक्षा

मथुरा। बृज क्षेत्र में विगत 19 साल से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाले श्री गिराज महाराज ग्रुप ने अपने यहाँ पढ़ाए जा रहे पाठ्यक्रमों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप पूर्णत: नई शिक्षा नीति जो कि पूर्णत: स्किल बेस्ड शिक्षा पर जोर देती है के अनुसार लागू कर दिया है। जहाँ एक ओर मैनेजमेन्ट के छात्रों को बी बी ए के साथ माइक्रो सॉफ्ट अकादमी सर्टिफाइड कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोगाम कराया जायेगा। वहीं इसके अतिरिक्त छात्रों के पाठ्यक्रम में एक अतिरिक्त फॉरन लैंग्वेज (विदेशी भाषा) विषय को बढ़ाया गया है। इसे छात्र-छात्राओं को जर्मन, फ्रेंच, मेन्डेरियन भाषा की पढाई करायी जायेगी।


इस प्रकार एक विद्यार्थी न केवल कम्प्यूटर स्किल से पूर्णत: युक्त होगा वरन उसे अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं का ज्ञान होने के कारण अच्छे क्षेत्रों में रोजगार की सुनिश्चित्ता बढ़ेगी। इसी प्रकार संस्थान में बीकॉम के छात्र छात्राओं को भी माइक्रोसॉफ्ट अकादमी की तरफ से कम्प्यूटर कॉस कराया जायेगा साथ ही नि:शुल्क सी०ए० जैसे परीक्षाओं की तैयारी भी करायी जायेगी।

संस्थान के वाइस चैयरमैन डॉ. आशुतोष शुक्ला के अनुसार नई शिक्षा नीति को यदि हम जितनी शीघ्रता से अपने क्षेत्र में लागू कर देंगे उससे हमारे यहाँ के छात्र छात्राओं को उतनी ही जल्दी रोजगार परक शिक्षा प्राप्त होनी शुरू हो जायेगी।

श्री गिर्राज महाराज ग्रुप ने इसी दृष्टिकोण के अनुसार छात्र छात्राओं के हित के अनेकों राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान संस्थानों से भी टाइअप कर रहा है। अभी हाल ही में संस्थान के द्वारा बीएससी० (बायोटेक) के पाठ्यक्रम के लिये छात्रों को इन्टर्नशिप कराने के लिये देश के अनेक संस्थानों के साथ टाइअप किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments