Friday, April 4, 2025
HomeUncategorizedविदेशी साबुन से भर दी थी इस अंडरवल्र्ड डॉन ने रुखसाना सुल्ताना...

विदेशी साबुन से भर दी थी इस अंडरवल्र्ड डॉन ने रुखसाना सुल्ताना की कार..


नई दिल्ली। रुखसाना सुल्ताना संजय गांधी की करीबियों में मानी जाती हैं। इमरजेंसी के दौर में जब संजय ने 5 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया तो मुस्लिम महिलाओं को नसबंदी के लिए राजी करने की जिम्मेदारी रुखसाना को सौंपी। यूं तो रुखसाना का सियासत से कोई खास वास्ता नहीं था।

वो एक बुटीक चलाती थीं। लेकिन बाद में जब वो संजय गांधी के करीब आईं तो सियासी गलियारों में उनकी एक अलग हनक देखने को मिली। सुल्ताना अपनी लैविश लाइफ लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहा करती थीं।

जब अंडर वल्र्ड डॉन ने विदेशी साबुन से भर दी रुखसाना सुल्ताना की कार, तब स्मगलर्स ही इसे बेचते थे वीर सांघवी अपनी हालिया किताब ‘अ रूड लाइफ: द मेम्योर’ में लिखते हैं कि रुखसाना की कार के नजदीकी ही सफेद कपड़ों में एक शख्स खड़ा था और तमाम लोग कौतूहल से उसको देख रहे थे। वो शख़्स था हाजी मस्तान ।

वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने अपनी हालिया किताब ‘अ रूड लाइफ: द मेम्योर’ में रुखसाना सुल्ताना और अंडरवल्र्ड डॉन हाजी मस्तान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है। पेंगुइन से प्रकाशित इस किताब में सांघवी लिखते हैं, सुल्ताना कैमी कंपनी का साबुन इस्तेमाल करती थीं, जो उस वक्त भारत में नहीं मिलता था और स्मगलिंग के जरिए यहां लाया जाता था। सुल्ताना भी तस्करों से ही साबुन मंगवाया करती थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments