विवि के 92 प्रतिशत छात्र पा चुके हैं अब तक नौकरियां
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से आगे कदम बढ़ाने का ही यह परिणाम है कि यहां के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां हाथों हाथ नौकरियां दे रही हैं। हाल ही में विवि के बी.टेक. के छात्र दिगंबर सिंह और अनीस कबीर को टीसीएस कंपनी ने उच्च वेतनमान पर अपने यहां नौकरी दी है। वहीं छात्रा शिवांगी अग्रवाल को एसेंचर में शानदार वेतनमान पर प्लेसमेंट मिला है। बीसीए स्कालर छात्र रोहित को विप्रो में प्लेसमेंट मिला है। एमसीए फायनल ईयर के छात्र मोहित शर्मा को मोबिसाइन सर्विस प्रा.लि. में प्लेसमेंट मिला है।
संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि ज्ञान और कौशल से परिपूर्ण संस्कृति विवि के विद्यार्थी टीसीएस, बजाज मोटर्स, ली मेरेडयन, ताज ग्रुप, एनएचआई, विप्रो, एक्सेंचर, बाईज्यूस, वेदांतु, विकास ग्रुप आदि में नौकरी पा चुके हैं और यह क्रम लगातार जारी है। संस्कृति विवि के प्लेसमेंट सेल के अनुसार विवि के इंजीनियरिंग के छात्र दिगंबर सिंह और अनीस कबीर का चयन टीसीएस में उच्च वेतनमान पर हुआ है।
एमएससी, एमसीए के तीन विद्यार्थियों का एमपीटूआईटी प्रा.लि., बी.काम., बीबीए के दो विद्यार्थियों को एमीनेंट लैंड, इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 13 विद्यार्थियों को विकास ग्रुप, 60 विद्यार्थियों बजाज मोटर्स, बीटेक, बीसेए के दो विद्यार्थियों को आईएमसीएस ग्रुप में प्लेसमेंट हुआ है। इसी क्रम में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 46 विद्यार्थियों को एसकेएच ग्रुप, बीकाम, एमबीए के चार छात्रों को इंसप्लोर कंसल्टेंट्स प्रा.लि., बी.टेक. और बीसीए के दो विद्यार्थियों को आईएमसीएस ग्रुप, एमबीए, बीबीए के चार विद्यार्थियों को क्लिंक एजूटेक लिमिटेड, एमबीए, बीबीए, बी.काम. के 12 विद्यार्थियों को श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, एमबीए के 18 विद्यार्थियों को टेनहार्ड इंडिया प्रा.लि., एमसीए के दो विद्यार्थियों को एलोसेंट लैब्स प्रा.लि. ने नियुक्तियां दी हैं।
बीएससी एग्रीकल्चर के सात विद्यार्थियों को बोकेटो टेक्नोलाजी प्रा.लि., बीएससी(एमलटी) के 12 विद्यार्थियों को आर्सटर्न हेल्थकेयर प्रा.लि., इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 12 विद्यार्थियों को जय भारत मारुति लिमिटेड(आटो डिवीजन), एमबीए के एक छात्र का एजीसेंट टेक्नोलाजीज़ प्रा.लि., इंजीनियरिंग डिप्लोमा के चार विद्यार्थियों नमो एलायस प्रा.लि. में प्लेममेंट हुआ है।
दूसरी ओर संस्कृति स्कूल आफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज के अनेक विद्यार्थियों को लाइफ लाइन ब्लड बैंक अलवर, राजस्थान, एसआरएल डाइग्नास्टिक फरीदाबाद नई दिल्ली, मैक्स हेल्थकेयर नई दिल्ली, रामा हास्पिटल हापुड़, रोटरी ब्लड बैंक, नई दिल्ली, डा. फ्रेश एसेट्स लि. नई दिल्ली, फोर्टिस हेल्थकेयर नई दिल्ली में नौकरी मिली है। विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि संस्कृति विश्वविद्यालय की कौशल और नवाचार से ओतप्रोत शिक्षा का ही यह प्रभाव है कि विवि के विद्यार्थियों को नामी-गिरामी कंपनियों ने हाथों-हाथ लिया। इस सत्र में अभी तक 92 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी मिल चुकी है।