Wednesday, April 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा और हाथरस के बीच अब और आसान होगा आवागमन, एक्सपे्रस-वे की...

मथुरा और हाथरस के बीच अब और आसान होगा आवागमन, एक्सपे्रस-वे की तैयारी

मथुरा। मथुरा और हाथरस के बीच आवागमन अब और आसान होने जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे को मथुरा से हाथरस क्षेत्र तक जोड़ने की तैयारी हो रही है। इसमे सादाबाद के गांव मिढावली की दो हेक्टेयर जमीन हाइवे में जा रही है। इसके लिए राजस्व विभाग और एनएचआई की टीम सर्वे कर रही है। सादाबाद के गांव मिढावली से यमुना एक्सप्रेस वे गुजर रहा है।

खंदोली और सादाबाद क्षेत्र के गांव खंदोली कट से यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ जाते है,लेकिन जिन लोगों को फरह की तरफ जाना होता है उन्हें राया कट से उतरकर जाना होता है। इससे राहगीरों का सफर काफी लंबा हो जाता है। इसलिए अब मिढावली सादाबाद से मथुरा रिफायनरी तक हाइवे बनना प्रस्तावित है।

इसे लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। इस हाइवे पर भी टोल प्लाजा बनेंगे। मगर इस हाइवे के बनने के बाद लोग आराम से कम समय में सीधे मथुरा दिल्ली राजमार्ग तक पहुंच सकेंगे। इस हाइवे को एनएच टू नाम दिया गया है। इसमें जनपद के किसानों की मात्र पन्द्रह गाटा जमीन जायेगी।

भूमि अध्याप्ति सहायक विकास शर्मा के अनुसार मिढावली से मथुरा रिफायनरी तक एनएच टू बन रहा है। इसमें जनपद के कुछ किसानों की जमीन जा रही है। इसलिए उसके सर्वे का जिम्मा उनके पास है। बाकी जमीन मथुरा जनपद के किसानों की अधिग्रहण होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments