सरकारी मेहकमाओं में भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन खतर सामने आती रहती है। जिनमें अफसर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी करते ही रहते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के पुलिस महकमे से सामने आया है। जिसमें एसपी की जंग भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी है। बागपत में अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल होने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने पूरी ट्रैफिक पुलिस को लाइन हाजिर कर दिया है। जहां तीन पुलिसकर्मियों को दो दिन पहले लाइन हाजिर किया गया था। वहीं खबर आ रही है कि ट्रैफिक इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को बृहस्पतिवार रात में लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर
बताया जा रहा है कि टैफिक पुलिस कर्मियों की एक वीडियो करीब चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें पुलिसकर्मी एक ट्रक के हेल्पर से वसूली करते हुए दिख रहे है। वह वीडियो वायरल होने पर मामला एसपी के पास तक पहुंचा तो दो दिन पहले ही हेड कांस्टेबल उगेश कुमार, प्रहलाद सिंह समेत तीन को लाइन हाजिर कर दिया गया।
ठीक नहीं है ट्रैफिक पुलिस की गतिविधियां
एसपी नीरज कुमार जादौन इस मामले में ट्रैफिक इंचार्ज एसआई के. प्रसाद के साथ ही हेड कांस्टेबल नाथीराम, इंद्राज, श्यामवीर को भी लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की गतिविधियां ठीक नहीं है। किसी भी जगह भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी पुलिसकर्मी की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
निवाड़ा चौकी पुलिस के सामने भी होती रही अवैध वसूली
यहां केवल ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, बल्कि निवाड़ा पुलिस की गतिविधियां भी कई दिन तक ठीक नहीं रही। जिला पंचायत के नाम पर निवाड़ा चौकी के पास पशु चैक पोस्ट लगाकर वाहन चालकों से कई दिन तक अवैध वसूली होती रही। निवाड़ा चौकी के पास सबकुछ होते हुए कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब सांसद सत्यपाल के प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने डीएम के पास शिकायत की, तब पशु चैक पोस्ट को बंद किया गया।