मथुरा। एलीट न्यू जेनेरेशन इन्टरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में 75वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के चैयरमैन रमेश चन्द अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि एवं विद्यालय संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे।
रमेशचंद चन्द्र अग्रवाल ने अपने संदेश में मातृभूमि एवं देशप्रेम को सर्वोपरी बताया। बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन राष्ट्रीय पर्व पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अंकित खण्डेलवाल सहित विद्यालय संचालक समिति के उपाध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल, सचिव दिनेशचंद अग्रवाल, डायरेक्टर संगीता अग्रवाल एंव रितेश अग्रवाल, ओएसडी डा. सौरभ तिवारी , एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश चौधरी, समस्त शिक्षणगण एंव अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
समारोह के समापन पर उपप्राचार्य अंकित खण्डेलवाल ने समस्त भारतवासियों को अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित कीं और एडमिनिस्ट्रेटर मुकेश चौधरी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राधा शर्मा एवं आसी अग्रवाल ने किया।