Saturday, April 12, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)राधा वैली में विराजे बाबा बर्फानी, शिव भक्तों ने किया पूजन

राधा वैली में विराजे बाबा बर्फानी, शिव भक्तों ने किया पूजन

मथुरा। नेशनल हाईवे स्थित राधा वैली में सावन के अंतिम सोमवार को शिवजी मंदिर पर भक्तों ने अमरनाथ गुफा बनाई। गुफा में विराजमान भगवान शिव का मंत्रोच्चारों के मध्य पूजा-अर्चना की।


राधा वैली के भगवान राधा कृष्ण मंदिर में मौजूद भगवान शिव के मंदिर को इस मौके शिव भक्तों द्वारा विशेष रूप से सजाया गया। मंदिर के सेवायत गोपाल बल्लभ गोस्वामी, पंडित योगेश शर्मा ने कालोनीवासी अशोक अग्रवाल चीनी वाले, विकास अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुभाष सक्सेना, अशोक मल्होत्रा के सहयोग से फूल पत्तियों से आकर्षक गुफा बनाई गई। बर्फ के विशाल शिवलिंग की स्थापना की गई।

इस शिवलिंग को देर रात तक दर्शन देते रहने के लिए शिव मंदिर में और गुफा में बर्फ की सिल्लियों से शीतल मौसम बनाया गया। अनेक रंगों वाली एलईडी लाइटों से शाम घिरते ही बाबा बर्फानी नहा उठे। इस भव्य और अलौकिक बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

इस मौके पर कंलोनीवासी किशन चतुर्वेदी, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, सीए रोहित कपूर, सत्यनारायण खंडेलवाल आदि अनेक लोग मोजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments