Friday, April 4, 2025
Homeजुर्मएक करोड़ की लूट करने वाले चारों बदमाशों के चेहरे आए सामने,...

एक करोड़ की लूट करने वाले चारों बदमाशों के चेहरे आए सामने, लुटेरों का पता बताने वाले को पुलिस देगी 25 हजार

मथुरा। बाग बहादुर पुलिस चौकी के समीप बुलियन कारोबारी से एक करोड़ रुपए की लूट करने वाले चार बदमाशों के चेहरे सामने आए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से ली बदमाशों की तस्वीर सार्वजनिक कर बदमाशों पर 25 हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया है। लुटेरे बदमाशों का पता बताने वाले को 25 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा।


सोमवार सुबह करीब साढे़ दस बजे बाग बहादुर पुलिस चौकी के समीप स्कूटी पर सवार बुलियन कारोबारी अंकित अग्रवाल से चार बाइक सवार बदमाशों ने एक करोड़ रुपए से अधिक कैश से भरे बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।

इस दौरान जब पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो बाइकों पर सवार चारों लुटेरे बदमाशों का चेहरा सामने आ गया। सीसीटीवी फुटेज में वह बैग पीदे बैठे बदमाश के पास दिख रहा है जिसमें एक करोड़ पांच लाख रुपए की धनराशि रखकर कारोबारी स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था। चारों बदमाशों चेहरे पर मास्क पहने हुए हैं। पुलिस द्वारा जारी किए गए बदमाशों के फोटो में उनके चेहरे स्पष्ट देखे जा सकते हैं।

कोतवाली प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तस्वीर सामने आ गई है। उनकी तलाश की जा रही है। उनका पता बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। बताने वाले की पहचान गुप्ता रखी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments