बरसाना। वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर की आश्ांका के बीच भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए आईं।
रविवार को रक्षाबंधन पर्व पर बहन भाइयों का अटूट प्रेम का त्योहार श्रीजी के धाम बरसाना क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी भी बहनों के प्यार के आगे बौना नजर आया। वही, घर -घर में बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी तो भाइयों ने भी अपनी प्यारी बहना को गिफ्ट देकर खुश किया।
रक्षाबंधन के इस पर्व को मनाने के लिए सुबह से ही बहन अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके जाने के लिए तैयार हो गई थी। वही प्राचीन परंपरा के चलते बूरा खाने वालों का हुजूम कस्बे में उमड़ पड़ा । रविवार की सुबह से ही घेवर विक्रेता राखी विक्रेताओं की दुकानों पर मेला लगा हुआ था। दुकानों पर ग्राहक लाइन लगाकर सामान खरीदते नजर आए।