आज के समय सेलिब्रिटी हों या यंगस्टर्स सभी लोग खुद को फिट रखते हैं। वहीं फिटनेस को लेकर बॉलीवुड हसीनाएं भी कम नहीं हैं। जहां एक्टर फिट बॉडी और सिक्स पैक एब्स चाहते हैं, वहीं हसीनाएं भी सिक्स पैक एब्स बनाने की काफी शौक़ीन हैं । दर्शक एक्टर के टोंड बॉडी और सिक्स पैक एब्स को देख कर काफी अट्रैक्ट होते हैं, लेकिन आपको बता दें एक्टर एक दिन खुद की बॉडी फिट नहीं करते हैं । वे काफी मेहनत के बाद अपनी बॉडी को इतना फिट कर पाते हैं । जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड की कुछ खूबसूरत हसीनाएं भी खुद को हॉट दिखाने के लिए सिक्स पैक एब्स बना चुकी हैं। ये एक्ट्रेस सभी एक्टर को भी फिटनेस के मामले में जबरदस्त टक्कर देती हैं।
लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेताओं में ही फिटनेस का जुनून देखने को नहीं मिलता बल्कि बॉलीवुड की ऐसी कुछ हसीनाएं भी हैं जो अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं। ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने 6 पैक एब्स बनाए हैं और फिटनेस के मामले में ये एक्टर्स को भी कड़ी टक्कर देती हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर किन अभिनेत्रियों ने 6 पैक एब्स बना लिए हैं।
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी अपने जबरदस्त एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। दिशा अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है।
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी अपने जबरदस्त एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करती हैं । उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। दिशा अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। आपको बता दें दिशा को फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।
यह अपनी हॉट एंड फिट बॉडी की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं और लोग इनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। दिशा फिटनेस क्वीन ऐसे नहीं बन गईं उन्होंने यह नाम पाने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाए हैं और अपने सिक्स पैक एब्स बनाए हैं।
कटरीना कैफ

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ सोशल मीडिया सेंशन बनी हुई है। कटरीना अक्सर अपने जिम से अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। फोटोज से यह पता लगाया जा सकता है, कटरीना खुद को फिट रखने के लिए जिम में कितनी कड़ी मेहनत करती है। कटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिक्स पैक एब्स वाली तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर फैंस सरप्राइज हो गए।
परिणीति चोपड़ा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं है। आपको बता दें जब परिणिति ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनका वजन काफी ज्यादा था, लेकिन जब वह एक्टर वरुण धवन के साथ वरुण धवन के साथ “जानेमन आह” गाने में नजर आईं तो उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक गया। लोगों ने उनके सिक्स पैक एब्स देखकर एक दम चौंक गए थे।
जैकलिन फर्नांडीस

क्यूट एक्ट्रेस व पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडिस की खूबसूरती और स्टाइल के दुनियाभर में लाखों करोड़ों लोग दीवाने हैं। जैकलीनअपनी ख़ूबसूरती के साथ-साथ अपने स्टाइल की वजह से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं। जानकारी के मुताबिक जैकलीन खुद को फिट रखने के लिए रोजाना नियमित रूप से एक्सरसाइज करती हैं और यह योगा के साथ-साथ अच्छी डाइट भी लेती हैं। जैसा कि आप लोग उनकी यह तस्वीर देख सकते हैं, जिसमें वह बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का सिक्स पैक एब्स लोगों को उनका दीवाना बना देता है।
कृष्णा श्रॉफ

फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी काफी फिट और खूबसूरत लगती हैं । कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया से दूर रहती हैं परंतु उनकी लोकप्रियता अपने भाई से बिल्कुल भी कम नहीं है। अक्सर वह अपनी बिकनी फोटोशूट को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं । कृष्णा श्रॉफ अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं और वह अपने भाई टाइगर श्रॉफ के साथ कई बार एक्सरसाइज करते हुए नजर आ चुकी हैं. कृष्णा श्रॉफ ने अपनी सिक्स पैक एब्स वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी ।
श्वेता तिवारी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी फिटनेस के मामले में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस को मात देती हैं। वह 40 की उमरत पार चुकी हैं लेकिन उनके एब्स देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह 2 बच्चों की मां हैं। श्वेता तिवारी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। वहीँ श्वेता तिवारी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं।
मंदिरा बेदी

एक्ट्रेस मंदिर बेदी भी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वह अपनी फिटनेस और खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं । मंदिरा इतनी फिट है कि वह 49 की उम्र में भी 18 की नजर आती हैं। अक्सर वह अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए अक्सर नजर आ जाती हैं, जिसमें उनके सिक्स पैक एब्स साफ साफ दिखाई देते हैं।