Wednesday, October 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़1739 लखपति किसानों का राशन कार्ड रद्द करेगी योगी सरकार

1739 लखपति किसानों का राशन कार्ड रद्द करेगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब अपात्र लोगों का राशन कार्ड रद्द करने की तैयारी कर रही है, जिससे पात्र लोगों तक राशन योजना का सही लाभ पहुंच सके। गौरतलब है कि यूपी में अधिकांश जगहों पर सही पात्रो को खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे अपात्र राशन कार्ड धारकों की शासन स्तर से ही मॉनिटरिंग की जा रही है।

सरकार की ओर से लखपति किसानों की जिला स्तर पर सूची भेजी गई है। इस सूची में सप्लाई विभाग दो लाख से अधिक आय वाले किसानों को चिन्हित करेगी और इनमें 1739 किसानों का वेरिफिकेशन किया जायेगा। वेरिफिकेशन के बाद गलत पाए जाने पर उनके राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा और उसकी जगह पर नया राशन कार्ड बनवाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जिलों में लगभग 4000 नए राशन कार्ड के आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं, जो पुराने कार्ड निरस्त होने के बाद ही बन सकेंगे। मालूम हो कि हाल में ही शासन ने 1739 ऐसे किसानों की सूची भेजी है और उन्होंने दो लाख रुपये से अधिक का धान सरकारी केंद्रों पर बेचा था, जबकि राशन कार्ड में एक लाख से ऊपरी आय वाले शामिल नहीं होनी चाहिये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments