Wednesday, October 2, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैंट बिजलीघर पर किया प्रदर्शन, की ये...

रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैंट बिजलीघर पर किया प्रदर्शन, की ये सात मांगें


मथुरा। राष्ट्रीय लोक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कैंट बिजलीघर पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन विद्युत एसडीओ को सौंपा।
धरना का नेतृत्व कर रहे रालोद जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए दल ने धरना दिया है साथ ही विद्युत अधिकारियों के माध्यम से ऊर्जा मंत्री से सात मांगें की गई है।


विशाल धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

जिला अध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा कि अगर उनकी यह मांगें पूरी नहीं की गई तो युवा राष्ट्रीय लोकदल आगामी दिनों में विशाल धरना प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त योगी सरकार से आम जनता की कमर टूटी हुई है। आम जनता आगामी चुनावों में योगी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।

ये है सात मागें

  • बिजली की प्रति यूनिट दर कम की जाए
  • किसानों की खेती के लिए बिजली की व्यवस्था मुफ्त की जाए
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली मुफ़्त दी जाए
  • बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज की वसूली समाप्त की जाए
  • व्यापारियों की कोरोना काल में बंद दुकानों के बिल माफ किए जाएं
  • किसानों के ट्यूववेल के फिक्स चार्ज की वसूली बंद की जाए
  • घरेलू बिजली की बढ़ी हुई दरें कम की जाए

धरना प्रदर्शन करने वालों में ये रालोद कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदर्शन करने वालों में धीरू चौधरी, संतोष राणा, हरवीर सलेमपुर, देव नरवार, विष्णु हरिओम सलेमपुर, देवेश नरवार, धीरज, शिवकुमार फौजदार, सुरेशचन्द्र, धर्मेन्द्र तौमर, अनुराग चौधरी, संतोष चाहर आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments