मथुरा। जन्माष्टमी पर्व पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने मथुरा एवं वृंदावन में जगह-जगह रैन बरेसा बनाए हैं। जो कि पूरी तरह निशुल्क होंगे। नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ नगर निगम द्वारा मथुरा नगर में 02 स्थानों पर एवं वृन्दावन नगर में 02 स्थानों पर रैन-बसेराओं का नि:शुल्क संचालन कराया जायेगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ मथुरा नगर में यमुनपार क्षेत्र में नगला कोल्हू स्थित रैन बसेरा एवं विश्राघाट पुलिस चौकी के निकट रैन-बसेरा का नि:शुल्क संचालन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वृन्दावन नगर में अटल्लाचुंगी चौक पर एवं विद्यापीठ चौक के निकट परशुराम पार्क रैन-बसेरा का संचालन कराया जायेगा।
रैन-बसेरों में श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु पेयजल, सफाई, प्रकाश, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के लिए निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एस पी मिश्रा को प्रभारी नामित किया गया है।