Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिकौन होगा मायावती का उत्तराधिकारी? जानिए बसपा सुप्रीमो का जवाब

कौन होगा मायावती का उत्तराधिकारी? जानिए बसपा सुप्रीमो का जवाब

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरा स्वस्थ्य अभी ठीक है। मुझे अभी किसी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की ज़रुरत नहीं। जब स्वास्थ्य सही नहीं रहेगा तब ज़रूर बनाउंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा उत्तराधिकारी केवल दलित ही होगा।


वहीं, मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द इसलिए हो रहा है, क्योंकि वह चुनावी जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए दिहाड़ी पर लोग लाती है। वहीं, दिहाड़ी मजदूर बहुत खुश होते हैं, क्योंकि बिना काम किए ही कांग्रेस की रैली में जाने पर ज्यादा पैसे मिलेंगे और खाना भी मिलता है। इसी से कांग्रेस का हाल समझ में आता है।

मायावती ने कहा कि यूपी में चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी तक नहीं मिलते हैं। बसपा कांग्रेस की तरह पैसे देकर चुनाव नहीं लड़ाती बल्कि जो खुद लड़ सके और जनाधार बढ़ा सके ऐसे उम्मदवारों को टिकट देती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments