मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में विराजमान भगवान राधाकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हरि: चन्द्रिका पोशाक धारण करेंगे। मथुरा के कारीगरों द्वारा एक माह से अधिक समय में तैयार किया गया।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि दिव्य लता-पता की आकृतियों के मध्य मयूर आकृतियों के दर्शन भी मनोहारी होंगे। इस विशेष पोशाक का निर्माण सिल्क, जरी, रेशम आदि से किया गया है। इसके बाद उस पर कारीगरों द्वारा जड़ाव किया गया है। पोशाक में लता-पता, वृक्षपत्र मनोरम बेल आदि कलाकृतियां कलात्मक रुप से उकेरी गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भगवान के मुख्य जन्म महोत्सव स्थल पर वेणु मंजिरिका पुष्प बंगले का निर्माण कराया गया है। हरि चन्द्रिका पोशाक को धारण कर वेणु मंजिरिका पुष्प बंगले में विराजमान भगवान राधाकृष्ण युगल सरकार के दर्शन अलौकिक और मनोहारी होंगे।

भगवान श्री राधाकृष्ण युगल सरकार का श्रृंगार भी इस बार भी आकर्षक और विशिष्ट होगा। अनन्द लीला पुरुषोत्तम भगवान कृष्ण, जन्माष्टमी महोत्सव के दिन ब्रजरत्न मुकुट धारण करेंगे। श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार नवरत्न जड़ित स्वर्णकंठा सहित करधनी, हार, हसली, कण्ठेश्वरी, कुण्डल, तिलक, वहीं श्रीराधाजी ऐसे दिव्य आभूषणों के साथ-साथ बिन्दी, नथ पायल आदि दिव्य आभूषण भी धारण करेंगी।