Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedसीएम योगी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अधिकारियों द्वारा पवन हंस हेलीपैड...

सीएम योगी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अधिकारियों द्वारा पवन हंस हेलीपैड को किया जा रह तैयार

वृंदावन। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड से लखनऊ के लिये उड़ान भरेंगे। मुख्यमंत्री के श्री बांकेबिहारी मन्दिर जाने की संभावना भी जताई जा रही है। सीएम योगी के तय कार्यक्रम में संशोधन के बाद प्रशासन आनन-फानन में तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुट गया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद दौरे पर है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे मुख्यमंत्री श्री कृष्णजन्मस्थान में दर्शनों के उपरांत लखनऊ के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन, अंतिम समय में कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए वापसी वृंदावन के पवनहंस हेलीपैड से तय की गई है। कार्यक्रम में संशोधन होते ही प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये और पवनहंस हेलीपैड पर तैयारियां पूरी करने में जुट गया। इधर सूत्र बताते है कि मुख्यमंत्री अचानक श्री बांकेबिहारी मन्दिर भी दर्शनों के लिए पहुंच सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments