महावन। जन-जन के आराध्य कान्हा के जन्म उत्सव के बाद महावन जिसे पुराना गोकुल भी कहा जाता है, यहां 84 खंबा मंदिर पर भी नद उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। बाल लीलाओं का मंचन, छप्पन भोग और फिर नन्दोत्सव में ब्रजवासियो को भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई देने के साथ ही मेवा, रुपए-पैसे, मिठाइयां, फल, वस्त्र लुटाए गए। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने नन्दोत्सव के आनन्द लिया।
https://t.co/mpnEP050zw#Janmashtami2021 #mathura @GoldySrivastav
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) August 31, 2021
महावन में नन्दोत्सव भव्य डोला उत्सव जो प्रति वर्ष महावन बस अड्डे से प्रारंभ होता था। लेकिन 84 खंबा मंदिर समिति ने कोविड-19 के चलते परशुराम धर्मशाला से प्रारंभ होकर मंदिर पहुंचा। जिसमें ढोल नगाड़े के साथ बालस्वरूप भगवान श्री कृष्ण राम मंदिर के पदाधिकारियों के अलावा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
वर्षों से चली आ रही नन्दोत्सव की परंपरा के अनुसार डोला के मंदिर पहुंचने के पश्चात वहां पर भगवत छप्पन भोग के दर्शन भी धराई गए जिसको देखने के लिए आए श्रद्धालु द्वारा दर्शन लाभ प्राप्त किया गया और नंद उत्सव के मौके पर नंद बाबा द्वारा खजाने से लुटाई गई सामग्री को लूटने के लिए लालायित नजर आए। मंदिर परिसर को भव्य रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया और नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की स्वरा से मंदिर गुंजायमान हो उठा और सभी पदाधिकारियों द्वारा वहां पर आए श्रद्धालुओं को खजाने से लुटाई जाने वाली सामग्री भी खूब बरसाई गई।
https://t.co/TDAEXWiRns#mathura @GoldySrivastav
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) August 31, 2021
मंदिर कमेटी नंद भवन 84 खंबा पुरानी गोकुल के अध्यक्ष कृष्णकांत दीक्षित मंत्री चंद्रप्रकाश शर्मा कोषाध्यक्ष गोपाल तिवारी पूर्व अध्यक्ष पप्पन गुरु सहित सेवायत मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों भी मौजूद रहे।