Thursday, April 3, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़तीर्थ क्षेत्रों में शीघ्र बंद हो मांस और शराब की बिक्री: नागेंद्र...

तीर्थ क्षेत्रों में शीघ्र बंद हो मांस और शराब की बिक्री: नागेंद्र महाराज


वृंदावन। काशी विद्वत परिषद पश्चिम भारत प्रभारी काष्र्णि नागेंद्र महाराज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तीर्थ क्षेत्र में शराब व मांस की बिक्री पर रोक लगाने की घोषणा पर प्रशंसा की आर साधुवाद दिया।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां-जहां मंदिर तीर्थ स्थल हैं, वहां सब जगह मांस मदिरा मादक वस्तुओं का सेवन बंद होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं। इसलिए वह समझ सकते हैं कि मंदिर तीर्थ स्थल में आने वाले जो श्रद्धालु है भक्त हैं। वह जब शराब और मांस की दुकानों को देखते हैं तो सबके मन में पीड़ा होती और मंदिर देवालय के पास में शराब मांस का क्या काम तो इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है और उनके इस सराहनीय कदम की विद्वत परिषद भूरी भूरी प्रशंसा करता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments