Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआदित्य राज ने यूपीसीए द्वारा क्रियान्वित अंडर-19 के ट्रायल में किया क्वालिफाइ

आदित्य राज ने यूपीसीए द्वारा क्रियान्वित अंडर-19 के ट्रायल में किया क्वालिफाइ


मथुरा। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य डॉ. संजय दीक्षित के पुत्र आदित्य राज दीक्षित का चयन बीसीसीआई द्वारा प्रायोजित एवं यूपीसीए द्वारा क्रियान्वित अंडर-19 के ट्रायल में क्वालिफाइ कर लिया है। विगत 22 दिनों में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर एवं जोनल लेवल पर आयोजित किए गए उक्त ट्रायल में लेफ्ट आर्म पेसर आदित्य राज दीक्षित ने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अपने आप को क्वालीफाई करना था।
जोनल लेवल पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जोनल लेवल पर अपने आप को क्वालीफाई करने के पश्चात स्टेट लेवल पर अपने आप को नामित करा लिया है जिसका ट्रायल 1 सितंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में होना है।


आदित्य राज दीक्षित के राज्य स्तर पर हुए सलेक्शन पर राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं स्पेशल डी जी सी अलका उपमन्यु , राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. मदन मोहन पाण्डेय एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि मंच को आदित्य राज पर गर्व है। आदित्य राज दीक्षित डॉ संजय दीक्षित एडवोकेट के सुपुत्र एवं मूल रूप से गांव औलेंडा एवं जिला आगरा के रहने वाले हैं। आदित्य राज अपनी मेहनत व लगन से एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम करेंगे।


वरिष्ठ अधिवक्ता नंदकिशोर उपमन्यु, राजेंद्र प्रसाद दीक्षित, राजीव अरोड़ा, राधेश्याम तिवारी, राकेश चौधरी , शिव हरी गोस्वामी , कमलकांत गौतम , संजय शर्मा विपिन रावत , रीना रावत ,डॉक्टर डी पांडे, निखिल भारद्वाज, एन के गोस्वामी एडवोकेट , हनुमत जी, सतीश, डॉ अजय उपाध्याय, जितेंद्र कश्यप, हेमंत शर्मा, भुवनेश शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments