Wednesday, October 2, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 04 सितम्बर 2021, शनिवार

आज का पञ्चांग: 04 सितम्बर 2021, शनिवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:


आज शनिवार को भाद्रपद बदी द्वादशी 08:26 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , शनि प्रदोष व्रत , मूल संज्ञक नक्षत्र 17:45 से , अश्वत्थ मारुती पूजन , गो-वत्स पूजा द्वादशी / बच्छबारस , पर्वाधिराज पर्युषण पर्वारम्भ ( जैन , पंचमी पक्ष ), श्री दादा भाई नौरोजी जतन्ती , श्री सुशील कुमार शिंदे जन्म दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-08:26 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- पुष्य-17:45 तक
  • पश्चात- आश्लेषा
  • करण- तैतिल-08:26 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- वरियान-09:36 तक
  • पश्चात- परिघ
  • सूर्योदय- 06:00
  • सूर्यास्त- 18:39
  • चन्द्रोदय- 27:59
  • चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • अभिजित- 11:54 से 12:45
  • राहुकाल- 09:10 से 10:45
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को भाद्रपद बदी त्रयोदशी 08:23 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मासिक शिवरात्रि व्रत , अघोरा चतुर्दशी व्रत , मंगल कन्या राशि में 27:58 पर , शुक्र तुला राशि में 24:50 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , विघ्नकारक भद्रा 08:22 से 20:05 तक , श्री कैलाश यात्रा प्रारम्भ (दो दिन ) , शिक्षक दिवस (सर्वपल्ली डॉ. श्री राधाकृष्णन जयन्ती) , श्री लक्ष्मीनारायण रामदास जन्म दिवस , मेजर श्री धनसिंह थापा स्मृति दिवस , वीर नीरजा भनोट शहीदी दिवस (अशोक चक्र व तमगा-ए-हिन्द से सम्मानित)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments