एक किसान की रातोंरात किस्मत चमक गई और वह लखपति बन गया। किसानों को अक्सर कडे़ परिश्रम और लागत के बाद खेत से फसल मिलती है। लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के किसान प्रकाश मजूमदार की खुशी का ठिकाना नहंी रहा जब उसे उसके ही खेत में चमचमाता हीरा मिला।
किसान को मिले हीरे की कीमत बाजार में करीब 30 लाख रुपए की बताई जा रही है। खेत में हीरा मिलने के बाद किसान प्रकाश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। किसान का कहना है कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली रकम वह अपने सभी पार्टनरों को बराबर बांटेगा।
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) September 6, 2021
प्रकाश ने बताया कि उन्हें हीरा बेच कर जो भी रकम मिलेगी उसे वह अपने बच्चों के भविष्य को संवारने में खर्च करेेंगे। काबिलेगौर बात यह है कि इस किसान को पहले भी एक 7.44 कैरेट और 2.50 कैरेट का हीरा खदान में मिल चुका है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कुछ ऐसे क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं जहां हीरे होने की संभावना है। ऐसे में हीरा कार्यालय से पट्टे पर किसान जमीन लेकर खनन करते हं। खनन के बाद निकले खनिज पदार्थों में उन्हें हीरा मिला, जिससे उनकी किस्मत चमक गई।