लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अमर्यादित टिप्पणी करने पर रामपुर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा कार्यकर्ता आकाश सक्सेना की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व राज्यपाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
https://t.co/ETPuioqVZt@mathurapolice #Mathura #मथुरा
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) September 6, 2021
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी शनिवार रात पूर्व मंत्री एवं सांसद आजम खां के घर गये थे। जहां उन्होंने आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था। यूपी सरकार की तुलना शैतान से की थी। साथ ही सरकार और आजम खां की लड़ाई को इंसान और शैतान की लड़ाई करार दिया था।
https://t.co/UsETyWIaHe#mathura #Radha
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) September 6, 2021
आरोप है कि पूर्व राज्यपाल कुरैशी का विवादित बयान दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर सकता है और सांप्रदायिक दंगा भी भड़क सकता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 124ए, 502 (1) (बी) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अजीज कुरैशी का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।