Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में 14 बच्चों की मौत के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग की...

मथुरा में 14 बच्चों की मौत के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग की अध्यक्ष ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण


मथुरा। जनपद के फरह और गोवर्धन क्षेत्र में 14 बच्चों की मौत के बाद राष्ट्रीय बाल विकास आयोग की अध्यक्ष अनु चौधरी ने जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसएनसीयू को भी देखा।


निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय बाल विकास आयोग की अध्यक्ष अनु चौधरी ने कहा कि मंगलवार को पूरे जनपद में निरीक्षण किया जा रहा है जिसके चलते उनके द्वारा मथुरा के महिला जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू विभाग का बारीकी से निरीक्षण किया गया। बच्चों के रखरखाव के बारे में उनके द्वारा सीएमएस बीडी भास्कर से पूरी जानकारी ली गई। उसके पश्चात जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में आइसोलेशन वार्ड जिसमें डेंगू के मरीज भर्ती हैं, उसका निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने मरीज एवं मरीज के तीमारदारों से उपचार के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ रचना गुप्ता, कोविड-19 के नोडल अधिकारी भूदेव सिंह, सीएमएस बी डी भास्कर, एसडीएम सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments