Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 09 सितम्बर 2021, बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांग: 09 सितम्बर 2021, बृहस्पतिवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बृहस्पतिवार को भाद्रपद सुदी तृतीया 24:20 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु, हरितालिका तीज व्रत (स्त्रियों के लिए आवश्यक व्रत ), मन्वादि तृतीया, भाद्रपद सिंहार्क हस्त नक्षत्र में सामवेदियों का उपाकर्म, हस्तिगौरी व्रत / गौरी तृतीया , सर्वदोषनाशक रवि योग 14:31 से, रोटी तीज व्रत (जैन), हिजरी सफर 2 माह शुरु (मुस्लिम ), गुरु श्री रामदास ज्योति ज्योत (प्राचीनमतानुसार ), वराह अवतार / जयन्ती ( भाद्रपद शुक्ल तृतीया ), श्री शंकरदेव तिथि (असाम ), श्री जोगेन्द्र नॉथ हाझरिका जयन्ती, हुतात्मा शिरीषकुमार मेहता समृति दिवस, श्री सदाशिव त्रिपाठी स्मृति दिवस, श्री भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जयन्ती व हिमालय दिवस ( उतराखंड और हिमाचल प्रदेश )।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- तृतीया-24:20 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- हस्त-14:31 तक
  • पश्चात- चित्रा
  • करण- तैतिल-13:29 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- शुक्ल-20:41 तक
  • पश्चात- ब्रह्म
  • सूर्योदय- 06:02
  • सूर्यास्त- 18:34
  • चन्द्रोदय- 08:09
  • चन्द्रराशि- कन्या-25:45 तक
  • पश्चात- तुला
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:53 से 12:43
  • राहुकाल- 13:52 से 15:26
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को भाद्रपद सुदी चतुर्थी 21:59 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , कलंक चतुर्थी ( आज चन्द्र दर्शन निषेध है ) , पत्थर चौथ , सर्वदोषनाशक रवि योग 12:58 तक , विघ्नकारक भद्रा 11:09 से 21:58 तक , सौभाग्य चतुर्थी (बंगाल) , 10 दिवसीय गणेशोत्सव प्रारम्भ , सम्वत्सरी चतुर्थी पक्ष (जैन ) , पं. गोविंद वल्लभ पंत जयन्ती , बासप्पा दनप्पा जत्ती जयन्ती , प्रिंस रंजीत सिंह जयन्ती, अब्दुल हमीद ( परमवीर चक्र विजेता) शहीदी दिवस, हरियाणा राज्य और पंजाब राज्य का दर्जा दिवस (बने एक नवम्बर 1966 को ) व विश्व आत्महत्या निरोध दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments